अगर कोई आपसे कहे कि किसी महिला को सिर्फ मर्दों की आवाज सुनाई नहीं देती तो आप इस बात को पूरी तरह अफवाह बताएंगे। लेकिन यह बात बिल्कुल सच है, दरअसल चीन में रहने वाली एक महिला को सिर्फ मर्दों की आवाज सुनाई नहीं देती। इस महिला का नाम चेन है और मर्दों की आवाज सुनाई ना देने के पीछे एक विचित्र बीमारी है। इस बीमारी के कारण यह महिला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है
चेन एक सुबह जब सोकर उठी तो उसे अपने बॉयफ्रेंड की आवाज सुनाई नहीं दे रही थी। जिसके बाद वह नाक, कान और गले के विशेषज्ञ के पास गई, जहां इस बीमारी का खुलासा हुआ।चीन के जियामेन की रहने वाली इस महिला को रेयर हियरिंग लॉस कंडीशन (Rare Hearing Loss Condition) है, जिसमें इसे लो-फ्रीक्वेंसी की आवाज सुनाई नहीं देती। इस बीमारी को रिवर्स स्लोप हियरिंग लॉस (Reverse Slope Hearing Loss) कहते हैं। आपको बता दें कि महिलाओं की आवाज की फ्रीक्वेंसी, पुरुषों की आवाज के मुकाबले ज्यादा होती है। जिस वजह से चेन को सिर्फ मर्दों की आवाज सुनाई नहीं देती।
चेन का ट्रीटमेंट करने वाली डॉक्टर का कहना है कि मरीज को मेरी आवाज बिल्कुल साफ सुनाई दे रही थी। लेकिन जब एक युवा पुरुष कमरे में आया तो चेन को उसकी आवाज सुनाई नहीं दी। चेन को सिर्फ पुरुषों की आवाज ही नहीं, बल्कि मोबाइल की रिंगटोन, बिजली का कड़कड़ाना और अलार्म की आवाज भी सुनाई नहीं दे रही है। डॉक्टर का कहना है कि आमतौर वह बीमारी अनुवांशिक होती है, लेकिन इसके अन्य कारण भी हो सकते हैं। पीड़ित चेन का कहना है कि काफी दिनों से वह नींद पूरी नहीं कर पा रही थी और काम का भी अतिरिक्त स्ट्रेस था। लेकिन वो जल्द ही अपने ठीक होने की उम्मीद करती हैं।