हमारे भारतीय कल्चर में औरतों को काफी कुछ बोला गया है या यूँ कहें की कई तरह के नियम कानून बनाये गए है लेकिनऔरत को लेकर ऐसे भी कई कड़वे सच है जिसके बारें में शायद ही कोए बात करना चाहता हो
फिल्म ‘भूरी’ भी ऐसी ही एक औरत की कहानी है जिसके पीछे पूरा गांव पागल हैं आप सोच रहे होंगे कि क्या खास है इस औरत में। इस औरत की बात करें तो यह खूबसूरत है, जवान है, महज 24 साल की, लेकिन साथ ही साथ यह मनहूस भी है, फिर भी गांव का हर मर्द उसे हासिल करना चाहता है।
यह फिल्म भी खामोश है उस औरत की तरह जिसे पाने के लिए पुलिस भी बेताब है और गांव का मुखिया भी, बुजुर्ग भी और नौजवान भी। इस फिल्म का ट्रेलर आपको मूवी देखने के लिए मजबूर कर सकता है। इस फिल्म में महिलाओं के प्रति समाज की गंदी सोच को दर्शाया गया है।
बता दें कि मुकेश तिवारी, मनोज जोशी, सीताराम पांचाल, शक्ति कपूर जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। फिल्म सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।जसबीर भाटी द्वारा निर्देशित फिल्म भूरी महिला आधारित फिल्म है
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
