इस मंदिर में नहीं है दानपेटी, पुजारी लेकर बैठते हैं ATM मशीन
इस मंदिर में नहीं है दानपेटी, पुजारी लेकर बैठते हैं ATM मशीन

इस मंदिर में नहीं है दानपेटी, पुजारी लेकर बैठते हैं ATM मशीन

भगवान के पास सब चिंताओं से खाली होकर जाने की बात तो आपने शास्त्रों में पढ़ी होगी किन्तु अब आप भगवान के मंदिर में खाली जेब भी जा सकते हैं. वास्तविकता में एक ऐसा मंदिर है जहां कोई नकद भेंट नहीं चढ़ाई जाती और यह पूरी तरह से कैशलेस है.इस मंदिर में नहीं है दानपेटी, पुजारी लेकर बैठते हैं ATM मशीन

यह अनूठा मंदिर है भरूच शहर स्थित गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेट (जीएनएफसी) की टाउनशिप में. मंदिर का नाम है जन विकास मंदिर और इसका प्रबंधन कम्युनिटी डेवलपमेंट चैरिटी ट्रस्ट करता है. जीएनएफसी के अतिरिक्त महाप्रबंधक आर सी जोशी ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले यह मंदिर कैशलेस हुआ.

यह काम मोदी के कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के अभियान के तहत हुआ. जीएनएफसी की पूरी टाउनशिप ही कैशलेस है. उन्होंने बताया कि यहां आने वाले श्रद्धालु एवं दर्शनार्थी यदि भेंट चढ़ाना चाहते हैं तो वे पुजारी के पास मौजूद पीएसओ मशीन की मदद से क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिये भेंट की राशि को मंदिर के बैंक खातें में डलवा देते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com