भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि पिछली बार झारखंड जीते थे, तो दिल्ली हारे लेकिन इस बार झारखंड हारे तो दिल्ली जीतेंगे.
उन्होंने कहा कि पिछली बार सब जगह जीतते हुए हम दिल्ली हार गए थे. इस बार सबका दिल जीतेंगे. जहां तक झारखंड हार का सवाल है तो पार्टी समीक्षा करेगी, लेकिन इतना तय है इस बार दिल्ली जरूर जीतेंगे.
इससे पहले रविवार को प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों का मसीहा बताते हुए कहा कि बीजेपी जो कहती है बीजेपी वो करती है. हमारा एक ही पहचान है, एक ही मंत्र है, हम जो कहते हैं वो करते हैं. तिवारी ने कहा कि दिल्ली में भी पांच साल बीजेपी की जरूरत है.