हरियाणा। करनाल लोकसभा के पूर्व बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आईडी स्वामी का आज निधन हो गया। बताया जा रहा है कि फरीदाबाद के मैट्रो अस्पताल में उपचार के दौरान उनका देहांत हो गया। आज सुबह ही तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें फरिदाबाद के अस्पताल में लेकर आया गया था।
पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आईडी स्वामी के देहांत से पूरे परिवार सहित राज्य में भी शोक की लहर है। ज्ञात रहे कि बीते सोमवार को स्वामी की धर्म पत्नी पद्मा स्वामी का भी देहांत हो गया था। एक सप्ताह में स्वामी परिवार में ये दूसरा बड़ा हादसा हो गया है।