मुंबई: करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की हर तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो जाती है. वे जहां जाते हैं, उनकी एक फोटो क्लिक करने को लोग बेताब रहते हैं. इंटरनेट पर भी उन्हीं का जलवा है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी फोटोज क्लिक करके डालते रहते हैं. इन्हें शेयर करते हैं. ये खूब हिट भी होती हैं.
हाल ही में तैमूर के एक फैन ने उनकी फोटोज का एक कोलॉज शेयर किया. इन फोटोज में तैमूर अपने पापा के साथ थे. एक अन्य फोटो में सैफ अली खान और सारा अली खान दिख रहे थे. बच्चों के साथ सैफ अली खान की ये फोटो इसलिए चर्चा में आई क्योंकि पापा की गोद में ये दोनों बच्चे हैं सारा अली खान और तैमूर अली खान. फोटो में बचपन की सारा अली खान बिल्कुल अपने भाई तैमूर अली खान जैसी दिख रही हैं.
गौरतलब है कि सैफ ने 1991 में अमृता सिंह से शादी की थी. 13 साल के बाद उनकी शादी खत्म हो गई. पहली शादी से उन्हें दो बच्चे हैं- सारा अली खान और इब्राहिम. इसके बाद सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी की. इन दोनों के बेटे हैं तैमूर अली खान. जिनका जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ.
बता दें कि सारा अली खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ में नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.