इस ऐतिहासिक जगह पर एक नहीं, नदी से निकलते हैं हजारों शिवलिंग !

भारत में बहुत से धर्म के लोग रहते है, इन लोगों में अपने-अपने धर्म को लेकर सदियों से आस्था के पुल बने हुए हैं। भगवान शिव के भक्तों की गिनती भी भारत में काफी है, जिसका अनुमान लगाना बहुत ही मुश्किल है।

शिवरात्रि को बिल्वपत्र और जल से शिव पूजन करते समय ध्यान रखें ये मंत्र….

इस ऐतिहासिक जगह पर एक नहीं, नदी से निकलते हैं हजारों शिवलिंग !

घर के मंदिर में रखे छोटा सा शिवलिंग

इसलिए भारत में जगह-जगह पर शिव जी के मंदिर बने हुए है। इन मंदिरों में कुछ रहस्यमयी भी हैं, जिनका रहस्य पता लगाना काफी मुश्किल है। भारत में एक ऐसी जगह भी है, जहां एक नहीं बल्कि हजारों की गिनती में एक ही जगह पर शिवलिंग बने हुए हैं। 

 
इस जगह को सह्स्त्रलिंगा के नाम से जाना जाता है। इसका मतलब होता है हज़ारों लिंग। यह जगह कहीं और नहीं बल्कि कर्नाटक के उत्तर कन्नडा जिले में एक नदी पर स्थित है। इस नदी को शामला कहा जाता है।   
ऐसा माना जाता है कि यहां हजारों की गिनती में शिवलिंग हैं, जो चट्टान पर बने हुए हैं। यह नदी के घटते जलस्तर के साथ ही दिखने लगते हैं। यहां पर्यटकों के साथ-साथ भगवान शिव पर आस्था रखने वाले भक्तों का तांता लगा रहता है। इस जगह को देखने के लिए दर-दूर से लोग आते हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com