इस दुनिया में कई अजीब चीजें है जिनमे से आप कुछ ही जानते होंगे। आज हम आपको ऐसे ही अजीबोगरीब रेस्टोरेंट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जहां बोल कर नहीं बल्कि सिर्फ इशारों से ही खाने का ऑर्डर आपको देना पड़ता है। यह अजीबोगरीब रेस्टोरेंट चीन के ग्वांगझू में खुला हुआ है और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी फूड चेन स्टारबक्स ने इस रेस्टोरेंट की शुरुआत की है।
साइलेंट कैफे- इसे साइलेंट कैफे का नाम दिया गया है और यह चीन का पहला इस तरह का रेस्टोरेंट भी है। इस रेस्टोरेंट की खास बात यह है कि यहां आने वाले ग्राहकों को बिना बोले अपना ऑर्डर देना पड़ता है। यहां पर आपको जो भी मंगाना हो, अपने हाथ के इशारे से मेन्यू कार्ड के नंबर को बता दें, ऑर्डर आपके पास पहुंच जाएगा।
इशारों-इशारों में होता है सब काम- यहां ऐसी भी सुविधा दी गई है कि अगर कोई ऐसी बात जिसे ग्राहक कर्मचारियों को नहीं समझा पाते है तो उसे एक नोटपैड पर लिखकर आप दे सकते हैं। यहां ग्राहक और कर्मचारियों के बीच डिजिटल संचार की भी व्यवस्था की गई है। रेस्टोरेंट की दीवारों पर सांकेतिक भाषा के चिह्न और सूचक यानी इंडिकेटर बने हुए हैं।