नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने बताया है कि आखिर क्यों कास्टिंग काउच पर बॉलीवुड हमेशा इतना खामोश रहता है. बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि ये ‘कायराना’ बात लग सकती है पर कास्टिंग काउच पर बात करने का मतलब किसी आर्टिस्ट का करियर खत्म होना है.
इलियाना ने कहा, ‘अगर कोई ए लिस्ट स्टार इस तरह के मामले में दोषी है, तो आरोप लगाने वाले को बड़ी संख्या में लोग सपोर्ट के लिए चाहिए. इसमें ए लिस्ट एक्ट्रेसेज और एक्टर्स शामिल हैं. कई लोगों की एक साथ आवाज ही यह बता सकती है कि बड़े स्टार्स का ऐसा घिनौना पक्ष हो सकता है.’
गौरतलब है कि इलियाना की फिल्म रेड जल्द रिलीज होने वाली है. उन्होंने कहा, ‘हमारे देश में एक्टर्स को लोग पूजते हैं. पर ये सच है कि अगर आप कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हैं तो आपके करियर का अंत ही समझिए.’
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि वे तभी नाम लेंगी जब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली जाए. हॉलीवुड में भी हार्वे वीनस्टीन के बारे में इसी तरह के खुलासे हुए थे. इसके बाद हॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने सामने आकर शोषण की बात कही थीं. इसके बाद मी टू कैंपेन भी चला, जिसे पूरी दुनिया में सपोर्ट मिला था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal