इराक सेना के विमानों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों को निशाना बनाकर दर्जनभर हवाई हमले किए। इन हमलों में आईएस के कई ठिकाने नष्ट हो गए और लगभग 306 आतंकवादी भी मारे गए।
खुफिया मीडिया कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, खुफिया रिपोर्टों के आधार पर 11 से 16 सितंबर के बीच आईएस के ठिकानों पर 42 हवाई हमले किए गए, जबकि पूर्वी सीरिया के मयादीन क्षेत्र में आईएस की चौकियों पर कुल छह हवाई हमले किए गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से बताया कि अकाशत क्षेत्र में आईएस के 29 ठिकानों पर बमबारी की गई, जिसमें आईएस के 120 आतंकवादी ढेर हो गए।
ये भी पढ़े: बकरी ने दिया 8 पैर वाले बच्चे को जन्म, भगवान मानकर लोग करने आ रहे हैं पूजा
इराक के जेट लड़ाकू विमानों ने मयादीन में छह ठिकानों पर भी हवाई हमले किए, जिसमें दर्जनभर आतंकवादी मारे गए और तीन वाहन नष्ट हो गए।