OpenAI ने गुरुवार को GPT-4.5 रिलीज किया। ये मॉडल OpenAI के STEM-फोकस्ड रीजनिंग मॉडल्स की तुलना में ज्यादा जनरल पर्पज के लिए डिजाइन किया गया है। OpenAI का कहना है कि यह राइटिंग प्रोग्रामिंग और प्रैक्टिकल प्रॉब्लम्स सॉल्व करने जैसे टास्क्स के लिए सबसे बेहतर है। इसे लेकर OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कुछ बातें कही है आइए जानते हैं।
बीते गुरुवार को, OpenAI ने अपना अब तक का सबसे बड़ा और शक्तिशाली मॉडल लॉन्च किया, जिसे कंपनी ने GPT-4.5 नाम दिया है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने गुरुवार को X पर एक पोस्ट में इसे ‘पहला ऐसा मॉडल’ बताया, ‘जो किसी विचारशील इंसान से बात करने जैसा लगता है।’
उन्होंने लिखा, ‘कई बार ऐसा हुआ कि मैं जब मैं अपनी कुर्सी पर बैठा और AI से मिली वास्तव में अच्छी सलाह से हैरान रह गया।’ऑल्टमैन ने अपनी पोस्ट में आगे कहा कि यह मॉडल ‘विशाल’ और ‘महंगा’ होगा। उन्होंने समझाया कि, OpenAI ‘वास्तव में इसे प्लस और प्रो सब्सक्रिप्शन के साथ एक साथ लॉन्च करना चाहता था,’ लेकिन उनके पास GPU की कमी हो गई।
उन्होंने कहा, ‘हम अगले हफ्ते हजारों GPU जोड़ेंगे और फिर इसे प्लस टियर के लिए रोल आउट करेंगे।’ सिलिकॉन वैली में इस बात को लेकर बहस चल रही है कि AI मॉडल्स को स्मार्ट और शक्तिशाली बनाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है। लेकिन GPT-4.5 इस पारंपरिक सोच को बल देता है कि मॉडल में जितना ज्यादा डेटा और कम्प्यूटेशनल रिसोर्सेज डाले जाएं, वह उतना बेहतर होता है।
OpenAI के चीफ रिसर्च ऑफिसर मार्क चेन ने Big Technology न्यूजलेटर को बताया कि कंपनी को अभी तक स्केलिंग से कम होते रिटर्न्स नहीं दिखे हैं।
चेन ने कहा, ‘हम इसे बहुत सख्ती से करते हैं। हम पहले ट्रेन किए गए सभी मॉडल्स के आधार पर प्रोजेक्शंस बनाते हैं कि हमें किस तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद करनी चाहिए और इस बार हमने स्केलिंग मशीनरी को एक साथ रखा, और ये उस अगले ऑर्डर ऑफ मैग्निट्यूड पर है।’
और जबकि ट्रेनिंग कॉस्ट अभी भी ज्यादा है, OpenAI ने बड़े मॉडल्स को चलाने के लिए सस्ते तरीके खोजे हैं। चेन ने Big Technology को बताया कि GPT-4 के पहले लॉन्च के बाद से इन्फरेंस कॉस्ट ‘कई ऑर्डर ऑफ मैग्निट्यूड तक कम हो गई है।’
रिसर्च प्रीव्यू में आया GPT-4.5
गुरुवार को, कंपनी ने GPT-4.5 को रिसर्च प्रीव्यू में उन यूजर्स के लिए रिलीज किया जो ChatGPT Pro के लिए हर महीने 200 डॉलर देते हैं और इसे डेवलपर्स के लिए API में उपलब्ध कराया गया है। अगले हफ्ते, OpenAI का लक्ष्य इसे ChatGPT Plus, Team, और Edu यूजर्स तक पहुंचाना है।
गुरुवार को GPT-4.5 की एक लाइवस्ट्रीम डेमो में, OpenAI की टेक्निकल स्टाफ की मेंबर अमेलिया ग्लेज़ ने कहा कि GPT-4.5, OpenAI के ‘अनसुपरवाइज़्ड लर्निंग’ पैराडाइम का लेटेस्ट डेवलपमेंट है, जो ‘वर्ड नॉलेज, इंट्यूशन, और हेलुसिनेशन्स को कम करने’ पर फोकस करता है।
वहीं, पिछले साल रिलीज हुई इसकी o1 सीरीज के रीजनिंग मॉडल्स जवाब देने से पहले सोचने के लिए डिजाइन किए गए हैं और क्वांटिटेटिव टास्क्स के लिए बेहतर हैं।
सोशल क्यूज को बेहतर समझता है
प्रैक्टिस में, GPT-4.5 OpenAI के मॉडल्स सबसे नैचुरल कन्वर्सेशनलिस्ट और इमोशनली इंटेलिजेंट है। ये OpenAI के STEM-फोकस्ड रीजनिंग मॉडल o1 की तुलना में सोशल क्यूज को बेहतर समझता है, जो इसकी बड़ी नॉलेज बेस और मजबूत कॉन्टेक्स्टुअल समझ का नतीजा है।
OpenAI के टेक्निकल स्टाफ के सदस्य राफेल लोपेज ने डेमो में दिखाया कि GPT-4.5 किसी गुस्से वाले टेक्स्ट को दोस्त के लिए o1 से ज्यादा टैक्ट के साथ कैसे रिफ्रेम करता है।