इन होम्योपैथिक दवाइयों के इस्तेमाल से दूर होगा गंजापन

इन होम्योपैथिक दवाइयों के इस्तेमाल से दूर होगा गंजापन

बिज़ी लाइफस्टाल और बढ़ते प्रदूषण के कारण उम्र से पहले लोग गंजेपन का शिकार हो रहे है. गंजेपन को दूर करने के लिए इसका इलाज होम्योपैथी द्वारा भी सरल तरीके से किया जा सकता है. होम्योपैथी का उद्देश्य गंजापन को बढ़ाने वाले कारणों का सर्वमूल नाश करना है.इन होम्योपैथिक दवाइयों के इस्तेमाल से दूर होगा गंजापन

होम्योपैथी में गंजापन दूर करने के लिए अनेक दवाएं उपलब्ध है. किन्तु इन्हें एक योग्य होमियोपैथिक डॉक्टर की सलाह पर ही लेना चाहिए. कई बार टाइफाइड के कारण भी बाल झड़ने लगते है. एसिडम फ्लोर सिफलिस के कारण भी जगह-जगह से बाल झड़ने लगते है. यदि सर, आइब्रो या पलको के बाल झड़ने लगे तो सेलेनियम मेट काफी मददगार होती है.

करेले के सेवन के ये फायदे आपने पहले नहीं सुने होंगे

यदि गंजापन आर्सनिक धातु के उपयोग के कारण है, सर में बहुत अधिक खुजली होती है या सिर पर गोलाकार पैच उभरते है तो आर्सनिक एल्बम असरदार काम करती है. युवावस्था में गंजेपन के ली सिलिसा बहुत असरदायक है. यदि प्रेग्नेंसी के बाद बाल झड़ रहे है तो नैट्रम मुर समस्या से राहत दिलवाती है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com