बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के पतेया गांव की पश्चिम दिशा में साँपों का प्रेमनृत्य देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार की सुबह 8 बजे खेत में दो साँपों के प्रेमालाप की सूचना मिलते ही लोग खेतों की ओर दौड़ पड़े। काफी समय तक साँपों का यह जोड़ा आपस में जूझता रहा और लोग भी वहीँ जमे रहे।
करीब पांच मिनट तक साँपों के जोड़े का प्रेमनृत्य जारी रहा और लोग भी यहाँ खड़े रहे। इसके बाद साँपों का यह जोड़ा झाड़ियों में गुम हो गया। स्थानीय युवक पंकज कुमार, सन्नी कुमार, बृजनन्दन, सुशील कुमार, प्रिन्स, विशाल, राजू आदि ने बताया की शनिवार को भी साँपों का यह जोड़ा दिखा था। शनिवार की शाम इन्हें देखा गया था लेकिन जब तक और लोग जुटते सांप गायब हो गए। इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गयी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal