बॉलिवुड की बिंदास ऐक्ट्रेस बिपाशा बसु का आज बर्थडे है। सुबह से ही उनके दोस्त और फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर विश कर रहे हैं। सिर्फ फैन्स ही नहीं, खुद बिप्स भी सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं। #monkeyprincessbirthday के साथ वह सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे के खास मॉमेंट्स शेयर कर रही हैं।
पति करण ग्रोवर के साथ उन्होंने इस जिफ को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि ‘बर्थडे मैडनेस बिगन्स’
बिपाशा ने केक काटते हुए अपनी फोटो भी शेयर की है। इन खास पलों की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिख रही है। वह अपने बर्थडे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सिर्फ केक से काम कहां चलने वाला है। बर्थडे पर बिपाशा के लिए उनके फेवरिट पकवानों का इंतजाम है।
वह बर्थडे पर चावल को लेकर खासा उत्साहित नजर आ रही हैं। तभी तो चावल की कई तरह की डिशेज उनके लिए मौजूद हैं और वह इन्हें खाने के लिए उतावली हुई जा रही हैं। बिपाशा ने इन्स्टाग्राम पर यह विडियो अपलोड किया है जिसमें वह बड़े शौक से अपने बर्थडे पर बनें इस आइटम्स को दिखा रही हैं। इन्हें देखकर आपके भी मुंह में पानी आ जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal