इजरायल-हमास का युद्ध में चीन ने बदला अपना रूख, पढ़े पूरी खबर

चीन की पहली बार इस तरह की टिप्पणी से लगता है कि वह स्वीकार कर चुका है कि इज़रायल को आतंकी गुट हमास के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है.

इजरायल-हमास के युद्ध के बीच चीन ने अपने रुख में बड़ा बदलाव किया है.जहां चीन ने पहले इस युद्ध को लेकर आलोचना की थी. लेकिन अब उसने ये स्वीकार कर लिया है कि इजरायल को आत्मरक्षा का अधिकार है. इस बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी वाशिंगटन ने विजिट की तैयारी की है.इससे पहले चीनी विदेश मंत्री ने अपने इजरायली समकक्ष के साथ फोन पर भी इस मामले को लेकर बात की थी.

चीन की पहली बार इस तरह की टिप्पणी से लगता है कि वह स्वीकार कर चुका है कि इज़रायल को आतंकी गुट हमास के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है. बता दें कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने युद्ध को खत्म करने का आवाह्व किया था. ताकि आम जनता को जो नुकसान हो रहा है. उसे कम करने की कोशिश की जा सके.

लेकिन युद्ध की वजह से लगातार जनहानि हो रही है.वैसे लगातार इजरायल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर कई देशों ने पहल करने की कोशिश की थी.लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ था. और लगातार गाजा में मासूम लोगों की जानें जा रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com