लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 3790 पदों के लिए 24638 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 1.29 करोड़ मतदाता इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मताधिकार के जरिये करेंगे। सभी पोलिंग पार्टियां शनिवार दिन में पोलिंग स्टेशन पर पहुंच गई थीं। चुनाव के लिए 61 हजार से अधिक मतदान कर्मी लगाए गए हैं। मतदान सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा।
दूसरे चरण में छह नगर निगम, 51 नगर पालिका परिषद व 132 नगर पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं। राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, इलाहाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर सहित कुल 25 जिलों में रविवार को मतदान होगा। मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। छह नगर निगमों में मेयर पद के लिए सबसे अधिक 24 प्रत्याशी इलाहाबाद में खड़े हैं। वहीं पार्षद की लड़ाई में इलाहाबाद नगर निगम के फाफामऊ वार्ड में सर्वाधिक 29 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर नजर डाली जाए तो सबसे अधिक प्रत्याशी बांदा के अतर्रा नगर पालिका परिषद में हैं। यहां कुल 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसी प्रकार मुजफ्फरनगर के मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 18 एवं शाहजहांपुर के तिलहर नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 12 में सबसे अधिक 21-21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर सबसे अधिक प्रत्याशी मैनपुरी की भोगांव नगर पंचायत में हैं। वहां पर 27 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। सदस्य पद पर शाहजहांपुर की खुटार नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन एवं संतकबीरनगर के मेंहदावल नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 में कुल 17-17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
एक पार्षद व 18 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
मथुरा नगर निगम के वार्ड संख्या 64 में पहले ही पार्षद निर्विरोध चुन लिए गए हैं। नगर पालिका परिषद में छह व नगर पंचायतों में 12 सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं।
अति संवेदनशील प्लस बूथों की वेबकास्टिंग
राज्य निर्वाचन आयोग अति संवेदनशील प्लस 1204 पोलिंग बूथों पर सीधी नजर रखने के लिए वेबकास्टिंग कराने जा रहा है। वहां जरा सी गड़बड़ होने पर तत्काल जिले के कंट्रोल रूम के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम तक सूचना पहुंच जाएगी।
चुनाव में लगेंगी 12394 ईवीएम
दूसरे चरण के चुनाव में छह नगर निगमों में कुल 12394 ईवीएम लगाई जा रही हैं। यह ईवीएम 6197 पोलिंग बूथों पर लगेंगी। 195 वार्ड ऐसे हैं जहां प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण वहां 3298 अतिरिक्त बैलेट यूनिट लगाई जाएगी।
सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किए हैं। मतदान वाले जिलों में 40 कंपनी पीएसी दे दी गई है। इसके अलावा 91 कंपनी पीएसी भी तैनात की गई है।
इन जिलों में पड़ेंगे वोट
मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, लखनऊ, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी व भदोही।
इनके दम पर होगा मतदान
जोनल मजिस्टे्रट-354
सेक्टर मजिस्ट्रेट-973
सीपीएमएफ-40 कंपनी
पीएसी-91 कंपनी
इंस्पेक्टर-476
सब इंस्पेक्टर-8579
हेड कांस्टेबल-4739
कांस्टेबल-43819
होमगार्ड-20468
दूसरा चरण एक नजर में
कुल जिले-25
कुल नगरीय निकाय-189
नगर निगम-6
नगर पालिका परिषद-51
नगर पंचायत-132
मतदान केंद्र-4063
मतदेय स्थल-13777
कुल मतदाता-1,29,02,689
पुरुष मतदाता-69,37,469
महिला मतदाता-59,65,220
वर्ष 2012 में इन जिलों का मतदान प्रतिशत-43.67