इंटरनेट पर खूब धूम मचान रहा निरहुआ और आम्रपाली का गाना 'जड़ के जुगाड़'

इंटरनेट पर खूब धूम मचान रहा निरहुआ और आम्रपाली का गाना ‘जड़ के जुगाड़’

नई दिल्ली. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्‍टार दिनेशलाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी भोजपुरी फिल्म जगत में काफी मशहूर है. आए दिन इन दोनों की फिल्में भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती नजर आती है. साथ ही दोनों के गाने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर हंगामा मचाते रहते हैं. इसी क्रम में इन दोनों का एक गाना ‘जड़ के जुगाड़ कके जा’ सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है.

इंटरनेट पर छाया ‘आशिक आवारा’ का गाना-

वैसे, तो यह गाना 2016 में आई निरहुआ और आम्रपाली फिल्म ‘आशिक आवारा’ का है, जो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है और यूट्यूब पर यह भोजपुरी गाना ताबड़तोड़ देखा जा रहा है. बता दें, वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस गाने के वीडियो को अब तक 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे डांस करती दिखाई दे रही हैं. निरहुआ और आम्रपाली की कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है. इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली के कॉस्ट्यूम भी काफी शानदार दिख रहे हैं.

अब इस फिल्म की तैयारी में हैं निरहुआ-

बता दें, निरहुआ जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘फसल’ में नजर आने वाले हैं. हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था. फिल्म ‘फसल’ के फर्स्ट लुक में निरहुआ किसान के वेश में नज़र आ रहे हैं, वो भी ठेठ देसी अंदाज में. इस फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल हैं. फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी है. फिल्म के बारे में निर्माता ने बताया कि यह फिल्म पूरी तरह नए और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी होगी. आए दिन किसानों को किन-किन समस्यों से जूझना पड़ रहा है, उसके बावजूद भी वे हम लोगों के लिए ‘फसल’ उगाते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com