ऑफिस से घर जाने में देर हो गई और आप बस या ट्रेन से नहीं जाना चाहते? बस अपने फोन में मौजूद ऐप की मदद से टैक्सी बुला लीजिए।

ऑफिस की ट्रैवलिंग में बोरियत हो रही है? अपना फोन उठाइए और देखिए वो नई सीरीज, जिसके बारे में आजकल हर कोई बात कर रहा है।
अब हम अपना फोन कनेक्टेड रहने के अलावा और भी बहुत से कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं। और ये सब मुमकिन हुआ है इंटरनेट की बदौलत। मार्केटिंग प्रोफेशनल सुदर्शना सेनगुप्ता का कहना है, ‘‘मेरी ज्यादातर जरूरतों को पूरा करने के लिए मेरा फोन ही काफी है।
ऑनलाइन शॉपिंग हो, ट्रैवेल बुकिंग हो, कोई जानकारी लेनी हो, या लगभग वो सब कुछ जिसकी मैं कल्पना कर सकती हूं, उस हर चीज के लिए मैं अपने फोन का इस्तेमाल करती हूं।” इंटरनेट ने वाकई में फोन की संभावनाओं को नए सिरे से परिभाषित किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal