नई दिल्ली : पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान की सर्वकालिक एकादश में शामिल किया है. वही उन्होंने खुद को सर्वकालिक एकादश का हिस्सा बनाया.
राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बजट की कॉपी लेकर संसद पहुंचे वित्त मंत्री अरुण जेटली

इसके साथ ही स्वान ने इंग्लैंड के तीन, ऑस्ट्रेलिया के चार, वेस्टइंडीज के तीन तथा भारत और पाकिस्तान के एक-एक पूर्व दिग्गज को अपनी सर्वकालिक एकादश टीम के लिए चुना हैं. लेकिन स्वान ने अपनी टीम के कप्तान को सर्वकालिक एकादश टीम में शामिल नही किया. तो वही जेम्स एंडरसन को 12वें स्थान के खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया.
जल्द आ रही है होंडा की से 5 सीटर स्टाइलिश एसयूवी, विटारा ब्रेजा को कड़ी टक्कर
वही इस मुद्दे पर स्वान ने कहा कि सचिन मेरी पीढ़ी के सबसे अच्छे खिलाड़ी रहे हैं. मैं लारा से ज़्यादा सचिन को गेंदबाजी करना पसंद करता था. मै जैक्स कैलिस को शामिल करना चाहता था, लेकिन मुझे सिर्फ लेफ्ट हैण्ड स्पिनर की जरूरत है. बता दे कि स्वान के अलावा इंग्लैंड के पूर्व ओपनर एंड्रयू स्ट्रॉस, मौजूदा बल्लेबाज जो रूट, ऑलराउंडर स्टुअर्ट ब्रॉड और स्पिनर जफर अंसारी भी अपनी-अपनी सर्वकालिक एकादश चुन चुके हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal