चिन्मयानंद और छात्रा प्रकरण में एसआईटी के हाथ कुछ और सबूत लगे हैं। रविवार को एसआईटी ने जेल में जाकर छात्रा और उसके तीनों दोस्त संजय, सचिन और विक्रम से पूछताछ की। आरोपी विक्रम के नजदीकी रिश्तेदार के घर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कई अहम सबूत एसआईटी के हाथ लगे।
एसआईटी को वह चश्मा और कैमरा भी मिल गया है, जिससे चिन्मयानंद का अश्लील वीडियो बनाया गया था। रविवार को इस सिलसिले में कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई। एसआईटी पिछले तीन दिनों से सबूत जुटाने में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेता के लैपटॉप में चिन्मयानंद का बनाया गया अश्लील वीडियो और कुछ अन्य अश्लील वीडियो भी मिले हैं। इससे भाजपा नेता पर कार्रवाई हो सकती है।
मुमुक्षु आश्रम और बरेली मोड़ के बीच चिन्मयानंद से पांच करोड़ की फिरौती मांगने के आरोपी विक्रम के नजदीकी रिश्तेदार का घर है, जो विक्रम और छात्रा का खासा जाना आना था। पता चला कि छात्रा ने एसएस लॉ कॉलेज का हॉस्टल खाली करने पर अपना सामान विक्रम के रिश्तेदार के घर ही रखा था। चिन्मयानंद प्रकरण सामने आने पर कुछ सामान और दस्तावेज नाले में फेंक दिए गए थे। शनिवार को एसआईटी ने कोतवाली पुलिस और नगर निगम कर्मियों के जरिए नाले के अंदर से सामान और दस्तावेज निकाले थे। विक्रम की रिश्तेदार महिला से पूछताछ भी की गई थी।