मुजफ्फरपुर। निषाद विकास संघ के सदस्यों ने आरक्षण की मांग को लेकर समाहरणालय प्रदर्शन के बाद धरना दिया। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी के आह्वान पर आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सहनी ने कहा कि पश्चिम बंगाल तथा दिल्ली प्रदेश में निषाद समाज को आरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने सवाल किया कि अगर हमारा देश एक है तथा देश में सबके लिए एक संविधान तथा एक टैक्स है तो बिहार में निषाद समाज को आरक्षण क्यों नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अक्टूबर में गांधी मैदान में विशाल रैली करने तथा अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान किया है। इस मौके पर लालबाबू सहनी, बैजू सहनी, मुखिया अजय सहनी, केदार सहनी, संतोष निषाद आदि शामिल रहे। संघ कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय परिसर पर प्रदर्शन कर आरक्षण के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।