आयकर विभाग की यह रिपोर्ट चौंकाने वाली है कि विभाग ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में बड़ी कामयाबी हासिल कर 3 लाख बेनामी लेनदेन पकड़े हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार इन बेनामी सौदों में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का लेन-देन हुआ है.
उल्लेखनीय है कि इस पूरे मामले की जांच आयकर विभाग की डायरेक्ट्रेट ऑफ इंटेलीजेंस और क्रिमीनल इनवेस्टीगेशन डिपार्टमेंट की टीम ने संयुक्त रूप से की.इन टीमों ने कॉपरेटिव बैंकों, एनबीएफसी, अधिकृत डीलर, विदेशी विनिमय डीलर्स, सब रजिस्ट्रारों, सर्राफा व्यापारियों और अस्पतालों में जाकर 800 से ज्यादा सर्वे करके इसका खुलासा किया.