कई लोगों को यह जानकारी नहीं होती है कि वे हकीकत में अपनी जिंदगी से क्या चाहते है, इसी कारण वह अपनी मंजिलो से भटक जाते है. कई लोग ऐसे है जो उन कामो में व्यस्त है, जिन्हे वे नहीं करना चाहते है. इसे लेकर एक रिसर्च भी की गई, जिसमे कई लोगों ने इस बात को स्वीकार किया कि वह अपने रास्ते से भटक गए थे.
इनमे से कुछ लोगों ने यह बात भी कबूल की, उन्हें जानकारी ही नहीं थी कि वह हकीकत में करना क्या चाहते है. इसका कारण तकनीक भी है, हम इंटरनेट और सोशल नेटवर्किंग में इतना उलझ गए है, ये हमारे पास किसी और चीज को सोचने का समय ही नहीं है. हर रोज अपने लिए कुछ समय निकालें, इस दौरान कोई काम न करे, सिर्फ और सिर्फ अपने मन में झांक कर देखे.
जरूर आप कुछ नतीजे पर पहुंचेगे. आप ऐसा भी कर सकते है कि खाली समय में 20 मिनट तक खुले आसमान को निहारे और अपने अंदर की आवाज को सुने. हम दूसरे काम में इस तरह उलझ जाते है कि उस काम को नहीं कर पाते है, जिसे हम चाहते है. किसी भी तरह के बदलाव को लेकर डरे नहीं. बदलाव से डरने वाले लोग अपने सपने कभी पूरे नहीं कर पाते है.