किसी की शादी या फंक्शन में जाने के लिए सभी लड़कियां और महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं. साड़ी में आपका लुक ब्लाउज पर डिपेंड करता है. खूबसूरत ब्लाउज आपकी सिंपल सी साड़ी को भी खूबसूरत बना देता है. आज हम आपको ब्लाउज के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको एक ग्लैमरस लुक दे सकते हैं.
1- अगर आप डिफरेंट लुक पाना चाहती हैं तो अपने ब्लाउज के बैक में राउंड कट लगवाएं. राउंड कट वाला ब्लाउज पहनने से आप किसी भी पार्टी या फंक्शन में सबसे अलग नजर आएंगी. आप चाहे तो ब्लाउज के कट में लटकन भी लगवा सकती हैं.
2- अपने ब्लाउज के स्लीव्स को सिंपल रखने की जगह इसमें हल्का सा कट लगवाएं. इसमें कट लगवाने से आपका ब्लाउज स्टाइलिश हो जाएगा.
3- आप चाहे तो अपनी सिंपल सी साड़ी पर राजस्थानी डिजाइन का ब्लाउज बनवाकर उसे स्टाइलिश बना सकती हैं.
4- आजकल लड़कियां ब्लाउज के बैक में क्रिस क्रॉस डिजाइन काफी पसंद कर रही हैं. इस तरह के ब्लाउज देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते है.
5- आप अपनी साड़ी के साथ फुल स्लीव या कॉलर वाला ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं.