जैसे ही भूत का नाम आता है सबके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हालांकि कई लोगों को भूतों पर यकीन ही नहीं होता है। अक्सर भूतों पर यकीन ना करनें वाले लोगों का यही कहना होता है कि ये सब इंसान की मनगढ़ंत बाते हैं, जो लोगों को डरानें के लिए बनाई गयी हैं। हालांकि सच्चाई क्या है, इसपर आज भी सहमती नहीं बन पायी है। आज भी इसमें काफी विवाद बना हुआ है। आज भी यकीन ना करनें वाले यकीन नहीं करते हैं।
कई लोग बाद में करनें लगते हैं भूतों पर यकीन
जब बचपन में दादी नानी भूतों की कहानियाँ सुनाया करती थीं तो बहादुर से बहादुर बच्चे भी डर के मारे थर-थर कांपने लगते थे। बच्चे डरकर अपनी रजाई में छुप जाते थे। आज के इस वैज्ञानिक युग में लोग भूतों पर यकीन ना करके यह दिखाना चाहते हैं कि वह अंधविश्वासों पर यकीन नहीं करते हैं। हालांकि कई बार यकीन ना करनें वाले भी भूतों पर यकीन करनें लगते हैं।
भूतों पर यकीन करनें वाले अक्सर यही कहते हैं कि भूतों और आत्माओं को नंगी आँखों से नहीं देखा जा सकता है। भूतों और आत्माओं को कैमरे की नजर से देखा जा सकता है। ज्यादातर लोग यही कहते हैं कि आत्माएं और भूत दुष्ट होती हैं और लोगों को नुकसान पहुँचाना चाहती हैं। लेकिन यह पूरी सच्चाई नहीं है। कुछ आत्माएं केवल लोगों को अपना अहसास ही करवाना चाहती हैं।
बच्ची हो जाती है अचानक से कारों के बीच से
आजकल एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक अच्छी आत्मा का वीडियो है, जिसमें आत्मा एक बच्ची की जान बचाती हुई दिखाई दे रही है। आपको बता दें इस समय यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल हुआ ये कि सड़क पर एक बच्ची दो तेज रफ़्तार कारों के बीच में आ जाती है। तभी अचानक एक रहस्यमयी साया आता है और बच्ची को उठाकर सड़क किनारे रखकर गायब हो जाता है।
यह वीडियो कहा का है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। एक बच्ची सड़क पार करनें की कोशिश करती तभी अचानक से वहाँ दो कारें आ जाती हैं और बीच में बच्ची फँस जाती है। अँधेरा हो जानें की वजह से काफी रात दिखाई देती है। बच्ची को कारें टक्कर मारनें वाली ही होती हैं कि एक साया बच्ची की जान बचा लेता है। कुछ लोगों का यह दावा है कि बच्ची की जान बचानें वाली एक आत्मा थी। यह वीडियो किस जगह का है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।
देखें विडियो:-
https://youtu.be/h4XctFywCnE
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal