संसद के शीतकालीन सत्र में राजनीतिक हंगामा लगातार जारी है. सदन के अंदर और बाहर दोनों ही जगह विपक्षी पार्टियां सरकार पर हल्ला बोल रही हैं.
इससे इतर संसद में सांसदों का अंदाज भी लगातार चर्चा बटोर रहा है. मंगलवार को गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल भी फुल स्वैग के साथ संसद भवन पहुंचे.
काला चश्मा-बांह मोड़ी शर्ट पहन बॉलीवुड स्वैग के साथ सनी देओल लोकसभा पहुंचे. संसद भवन घूमने आए विजिटर्स भी इस दौरान सनी देओल के इस बॉलीवुड स्वैग को निहारते नजर आए.
बता दें कि सनी देओल पहली बार लोकसभा सांसद चुनकर आए हैं, उन्होंने इस बार पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. संसद में सनी देओल इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ी संसदीय कमेटी का हिस्सा हैं.