महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. आज सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की याचिका पर सुनवाई हुई. कल कोर्ट इस पर अपना फैसला सुनाएगी. इस बीच आज शाम सात बजे तीनों पार्टियां शक्ति प्रदर्शन करेंगी. शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी और सहयोगी दलों के 162 विधायकक मुंबई के हयात होटल में एक साथ मौजूद रहेंगे. इस सभी विधायकों का एक साथ फोटो सेशन भी होगा.

इसको लेकर संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘’हम सब एक हैं और एक साथ हैं. हमारे सभी 162 विधायकों को पहली बार एक साथ देखें, आज शाम सात बजे मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में. आएं और खुद देखें महाराष्ट्र के राज्यपाल.’’
उधर आज शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने अपने विधायकों का हस्ताक्षर पत्र तैयार किया. एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने आज राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की दावा किया कि हमारे पास 162 विधायक हैं और उन्हें एक पत्र सौंपा. जयंत पाटिल के साथ शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट, अशोख चव्हाण सहित अन्य नेताओं ने आज राज्यपाल से मुलाकात की और 162 विधायकों के समर्थन का दावा किया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal