आज रेपो रेट घटने की उम्मीद, आरबीआई की मौद्रिक नीति की समीक्षा 

 रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से नए वित्त वर्ष की पहली क्रेडिट पॉलिसी गुरुवार को 11.45 बजे जारी की जाएगी. लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती की उम्मीद की जा रही है. इसको लेकर जी बिजनेस ने एक पोल आयोजित किया. जी बिज पोल में 80 प्रतिशत बैंकर्स ने माना की RBI दरों में चौथाई प्रतिशत (0.25 प्रतिशत) की कटौती कर सकती है. वहीं पूरे वित्तीय वर्ष में आधा प्रतिशत की कमी होने की उम्मीद है.

अगर पॉलिसी पर RBI के रुख की बात करे तो 67 प्रतिशत बैंकर्स ने माना कि नए गवर्नर शक्तिकांता दास न्यूट्रल रुख अपना सकते है. साथ ही हमने बैंकर्स से यह भी पूछा क्या SBI के बाद अन्य बैंक रेपो रेट को लोन रेट से लिंक करेंगे. इस पर बैंकर्स ने कहा कि इस बारे में कह नहीं सकते. साथ ही RBI गवर्नर सिस्टम में नकदी, महंगाई पर बयान और NPA और स्ट्रेस्ड एसेट पर RBI का रुख देखना होगा.

जी बिजनेस पोल

क्या होगा दरों पर RBI का रुख?
बदलाव नहीं——20%
0.25% कटौती——80%
0.50% कटौती——-0%

वित्त वर्ष 2020 में कितनी कटौती की उम्मीद?
0.25%——-33%
0.50%——-67%
0.75%——-0%

कैसा रहेगा RBI का रुख?
न्यूट्रल——-67%
नर्म——-33%
सख्त——-0%

SBI के बाद अन्य बैंक रेपो रेट को लोन रेट के साथ लिंक करेंगे?
नहीं——-0%
कह नहीं सकते——-0%
पॉलिसी में फोकस कहां?——-100%

किन बातों पर रहेगा फोकस
– लिक्विडिटी को बनाए रखने पर
– RBI गवर्नर का महंगाई पर बयान
– NPA और स्ट्रेस्ड एसेट पर RBI का रुख

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com