राज्यसभा का शीत कालीन सत्र अभी तक हंगामे की भेंट ही चढ़ता रहा है और पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी की मांग को लेकर विपक्ष ने घेरा और पूरा सत्र हंगामे की भेंट चढ़ता आ रहा था जिसपर सरकार को सफाई देनी पड़ी और अरुण जेटली ने सफाई में कहा कि पीएम मोदी का मतलब पूर्व पीएम मनमोहन का अपमान करना नहीं था।
अरुण जेटली की इस सफाई पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुटकी लेते हुए लिखा ‘धन्यवाद मिस्टर जेटली। देश को यह याद दिलाने के लिए कि हमारे पीएम जो कहते हैं, उसका वह अर्थ नहीं होता और पीएम वह बात नहीं कहते, जिसका कोई अर्थ होता है।’ इस दौरान उन्होंने हैशटैग ‘बीजेपीलाइज’का इस्तेमाल किया। अपने ट्वीट के साथ राहुल ने पीएम के उस भाषण का वीडियो भी साझा किया जिसमें मोदी ने गुजरात चुनाव में पाकिस्तान की साजिश होने की बात कही थी।
राहुल ने ट्वीट लिखने के दौरान Arun Jaitley की जगह Jaitlie लिखा है जिसे बीजेपी विशेषाधिकार का हनन मान रही है और ऐसा माना जा रहा है कि आज सरकार कांग्रेस को इस मामले में घेर सकती है और राज्यसभा के सभापति इसपर विचार कर सकते हैं। गुरुवार को विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव भूपेंद्र यादव ने दिया था और कहा था कि जेटली की स्पेलिंग गलत लिखकर राहुल ने मजाक उड़ाया और यह गरिमा के खिलाफ है।
जानबूझकर बिगाड़ना उसकी प्रतिष्ठा का हनन है