आगरा में अदालत में तारीख पर आई बीवी को दीवानी परिसर के गेट पर ही पति ने तीन तलाक कह दिया. आरोप है कि पति ने अपनी पत्नी और ससुर को जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता ने न्यू आगरा थाने में पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. शाहगंज के चिल्लीपाड़ा की रहने वाली नगमा बानो ने बताया कि उनका निकाह नवंबर 2014 में आफाक कुरैशी के साथ हुआ था. मंटोला के ढोलीखार के रहने वाले आफाक की राजपुर चुंगी पर जूते-चप्पल की दुकान है.

पीड़िता के परिजनों के अनुसार, उन्होंने निकाह में आफाक को कार मोटरसाइकिल के अलावा लाखों रुपये के जेवर भी दिए थे. इससे वह लालच में आ गया और पत्नी से पांच लाख रुपये की मांग करने लगा. नगमा ने रकम लाने से इंकार कर दिया तो गुस्से में आफ़ाक़ ने उसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया. बात पंचायत तक पहुंची लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. दो वर्ष पहले नगमा ने पति के खिलाफ कोर्ट में घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया. इसी की तारीख पर दो अगस्त को वह अपने पिता के अदालत गई थी, वहां उसका पति आफाक भी आया था.
नगमा के अनुसार, तारीख के बाद वे दीवानी के गेट पर आए, जहां उसे रोक कर आफ़ाक़ तीन तलाक बोल दिया. नगमा ने जब इसका विरोध किया तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा. इस मामले में एसपी सिटी ने बताया है कि शिकायत दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal