कान्हा की धरती पर सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपना वतन छोड़ सात समंदर पार यहां आकर बसी विदेशी महिला ने दो सिपाहियों पर आरोप लगाया है कि वे उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करते रहे। विदेशी महिला के आरोपों पर मथुरा पुलिस तुरंत हरकत में आई और दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी गई है।
मथुरा में रूस के किर्गिस्तान की महिला ने दो सिपाहियों पर ब्लैकमेल कर बार-बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपित सिपाहियों में एक आगरा जीआरपी थाना और दूसरा इंटेलीजेंस ब्यूरो आगरा फोर्ट में तैनात बताया गया है। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को पीडि़त महिला का मेडिकल कराकर दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
विदेशी महिला हाथरस के एक शख्स के साथ शादी कर पिछले सात साल से यहीं रह रही है। महिला का कहना है कि करीब पांच माह पहले मथुरा के स्टेट बैंक चौराहे पर उसकी मुलाकात आगरा में तैनात सिपाही धर्मेंद्र गिरि से हुई। उस समय वह वीजा बनवाने लखनऊ जा रही थी। सिपाही भी लखनऊ चलने की बात कह साथ हो लिया।
लखनऊ में एफएफआर कार्यालय में घुमाने के बाद सिपाही ने वापसी को शाम की ट्रेन बताई। ट्रेन आने में देरी होने पर सिपाही आराम करने की बात कह उसे एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। उसकी वीडियो क्लिप भी बना ली। आरोप है कि इसके बाद सिपाही ने वीडियो वायरल करने की धमकी दे कई बार दुष्कर्म किया।
एक दिन उसने आकाश पवार से मुलाकात कराई। आकाश पवार ने खुद को इंटेलीजेंस ब्यूरो आगरा फोर्ट पर तैनात बताया। इसके बाद दोनों महिला को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करते रहे। महिला ने तंग आकर पुलिस से शिकायत कर दी। कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि महिला ने आरोपित सिपाहियों का मूल पता तहरीर में नहीं खोला है। आरोपितों के संबंध में जानकारी कराई जा रही है।