मैं बिल्कुल इस बात को लेकर नहीं सोचता हू्ं अनातु दास, 32 साल, कोलकाता जब मैंने पहली बार पीरियड्स के दौरान सेक्स किया तो मुझे अलग ही महसूस हुआ। मैं उसको छूने से खुद को रोक नहीं सका और थोड़ी छेड़-छाड़ के बाद जब हम पास आए तो ऐसा अनुभव हमें पहले महसूस नहीं हुआ था। उन दिनों उनकी बदन की महक मदहोश कर देने वाली होती है योगी जुनेजा, 29 साल, दिल्ली
पिरीयड्स के उन दिनों की उसके बदन से जो खुशबू निकलती है वह कुछ अजीब होती है लेकिन वह मेरा होश उड़ा देती है। मुझे ऐसा लगता है सेक्स प्ले करने का लम्हा बार-बार आये। मुझे कुछ भी अंतर नहीं लगता है राम तनेजा, 28 साल, हरियाणा पीरियड्स के दौरान सेक्स करने में कुछ अलग महसूस नहीं होता है। पता नहीं लोग इस बारे में क्यों ऐसी बातें करते हैं। इस समय सेक्स करना बड़ा आसान होता है
विनीत कामथ, 27 साल, मुम्बई पीरियड के दूसरे दिनों मेरी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करना मुश्किल होता है लेकिन इन दिनों तो फोरप्ले में ज्यादा समय गंवाने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती क्योंकि वह बहुत ही जल्दी उत्तेजित हो जाती थी।
मैं जल्दी सब कुछ करके कमरे से भाग जाता हूं सुरेश वाही, 26 साल, मुम्बई पता नहीं कैसे लोगों को पीरियड के दिनों सेक्स करना अच्छा लगता है। मेरी वाइफ इस दिनों सेक्स करने के लिए मुझे बोलती हैं। मै बड़ी मुश्किल से खुद को नॉर्मल रखने की कोशिश करता हूं। लेकिन सेक्स करने के बाद मैं जल्द से जल्द कमरे से बाहर आ जाता हूं।