टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने श्रीलंकाई टीम का मजाक उड़ाते हुए उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने आप को पुनर्जीवित करने के लिए कहा। भज्जी ने श्रीलंकाई ओपनर दिमुथ करुनारत्ने के ट्वीट के जवाब में कहा कि वो टीम इंडिया के आर अश्विन और रविंद्र जडेजा द्वारा दी जाने वाली चुनौती के लिए तैयार रहना होगा।
हरभजन ने ट्वीट किया, ‘इसी तरह उन्होंने हाल ही की सीरीज में किया था। उन्हें जिम्बाब्वे से भी शिकस्त झेलना पड़ी थी। पहली पारी में 200 जबकि दूसरी पारी में 150 पर ऑलआउट। श्रीलंका टीम अपने न्यूनतम पर है और उन्हें ऐसा देखकर काफी निराशा होती है। उम्मीद है कि वो खुद को पुनर्जीवित करके इंटरनेशनल स्तर हासिल करेंगे।’ हालांकि, टर्बनेटर ने जल्द ही यह ट्वीट डिलीट कर दिया।
इससे पहले कोलकाता में रिपोर्टर्स से बातचीत करते हुए श्रीलंकाई ओपनर दिमुथ करुनारत्ने ने कहा था, ‘मुझे पता है कि जडेजा और अश्विन दोनों विकेट लेने के भूखे हैं। हर बार जब वो लोग गेंदबाजी करते हैं तो अपने बेसिक्स पर अड़े रहते हैं। अगर हम उन्हें मौका नहीं देंगे तो वो कुछ अलग करने की कोशिश करेंगे। अगर हम उन्हें फील्डिंग बदलने देना चाहते हैं तो कुछ अतिरिक्त करना पड़ेगा। यही मेरा गेमप्लान है। मैं खराब गेंदों का इंतजार करूंगा और इस पर कायम रहूंगा। अगर यह काम नहीं करेगा तो कुछ और तकनीक अपनाकर गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करूंगा।’
बहरहाल, हरभजन ने ओपनर का मजाक बनाकर 16 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज को रोमांचक बना दिया है। यह पहला मौका नहीं है जब भज्जी ने श्रीलंकाई टीम का मजाक बनाया हो। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का मजाक बनाया था तब भी श्रीलंका क्रिकेट टीम को बीच में घसीटा था। तब टर्बनेटर ने स्टीव स्मिथ की टीम के लिए कहा था, ‘ऑस्ट्रेलिया को देखकर लग रहा है कि श्रीलंकाई टीम पीली ड्रेस में मैच खेल रही है।’