लीबिया से एक भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है. जो कथित रूप से आईएसआईएस में शामिल हो गया था, उसे प्रवर्तन एजेंसी ने खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया है. इस मामले में आगे भी जांच पड़ताल की जा रही है.
एटीएस के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि ठाणे जिले के निकट मुंबरा का रहने वाले 28 वर्षीय युवक तबरेज मोहम्मद तांबे को इस सप्ताह तेल समृद्ध देश लीबिया से गिरफ्तार किया गया, जहां वह अपने एक दोस्त अली के साथ आईएसआईएस में शामिल हो गया था.
अधिकारी ने बताया कि तबरेज भारत से नौकरी के लिए मिस्र गया था, लेकिन वह लीबिया पहुंचकर आईएसआईएस में शामिल हो गया. उन्होंने बताया कि आईएसआईएस में शामिल हुआ यह युवक पिछले हफ्ते तक फोन और सोशल मीडिया के जरिए अपने परिवार के संपर्क में था.
तबरेज के भाई ने एटीएस के पास इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद भारतीय जांच एजेंसियां उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थीं. अधिकारी ने बताया, तबरेज को लीबिया में ढूंढ निकाला गया और हम पिछले कुछ महीनों से उस पर नजर रख रहे थे.
अधिकारी ने बताया कि एटीएस यह जानकारी जुटा रहा है कि तबरेज के साथ कुछ और लोग तो इसमें शामिल नहीं हैं. तबरेज के खिलाफ एटीएस ने गैरकानूनी गतिविधि निरोधक (यूएपीए) की कई धाराओं के तहत पहले ही मामला दर्ज कर लिया है.