आईईडी विस्फोट कर उड़ाने की आतंकियों की साजिश नाकाम: जम्मू-श्रीनगर हाईवे

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सुरक्षा बलों के वाहनों को आईईडी विस्फोट कर उड़ाने की आतंकियों की साजिश गुरुवार को नाकाम कर दी गई। हाईवे पर पांपोर के पास आतंकियों ने प्रेशर कुकर में पांच किलो का आईईडी प्लांट कर रखा था। इसके बाद से हाईवे पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। प्रमुख स्थानों तथा सुरक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जगह-जगह नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है।

पुराने श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर पांपोर के ईडीआई भवन के बाहर रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) ने सड़क किनारे शक्तिशाली आईईडी पड़ा देखा। इसके तुरंत बाद सुरक्षा बल हरकत में आ गए। बाद में की गई जांच में पाया गया कि आतंकियों ने प्रेशर कुकर में पांच किलो का आईईडी प्लांट कर रखा था। इसके बाद आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया। पांपोर से सेमपोरा के बीच हाईवे को बंद कर दिया गया। लगभग दो घंटे बाद आईईडी को डिफ्यूज कर हाईवे पर यातायात बहाल किया गया।

कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में गुरुवार को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए एलओसी से सटे रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए करीब चार घंटे गोलाबारी की। इसमें छह लोग घायल हो गए। सेना ने इसका कड़ा जवाब दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com