आंखों की रोशनी से वंचित लोगों के लिए ‘स्क्राइब फाइंडर’ एप बहुत बड़ी सौगात लेकर आया

तकनीक लोगों के जीवन में बड़े पैमाने पर मददगार साबित हो रही है. आंखों की रोशनी से वंचित लोगों के लिए एक एप बहुत बड़ी सौगात लेकर आया है. एप की मदद से आंखों की रोशनी से वंचित छात्र परीक्षा की कठिनाइयों को मात दे रहे हैं. हालांकि अभी इसका इस्तेमाल दक्षिणी राज्यों में सफलतापूर्वक किया जा रहा है.

युवा उद्यमी सी श्रीराम ने ‘मेट्रोलाइफ’ से बात करते हुए ‘स्क्राइब फाइंडर’ के बारे में बताया, “एप्लीकेशन पर पहले से काम चल रहा था. उस वक्त आंखों की रोशनी से वंचित छात्रों के लिए मैं अपनी निशुल्क सेवा दे रहा था.

तब मुझे एहसास हुआ कि ऐसे छात्रों की मदद करने के लिए एक लिखनेवाले को तलाश करना बहुत दुश्वार काम है. 2018 की शुरुआत में मैंने परीक्षा लिखने वाले और वॉलेंटियर्स के बीच दूरी पाटने का फैसला किया, इसके लिए मैंने एक एप्लीकेशन डेवलप किया.

इस एप की मदद से ऐसे छात्र परीक्षा के लिए वॉलेंटियर ढूंढ सकते हैं जो उनकी परीक्षा के वक्त लिखने के काम आ सके.” ‘स्क्राइब फाइंडर’ एप लिखनेवालों और वॉलेंटियर्स चाहनेवालों के बीच इंटरफेस का काम करता है.

एप का इस्तेमाल भारत में आसानी से किया जा सकता है. तो अगर आप किसी की मदद करना चाहते हैं. तो एप आपके लिए है. जहां आंखों से महरूम छात्रों के लिए वॉलेंटियर बन कर उनकी मदद कर सकते हैं.

एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. हालांकि iOS वर्जन पर ये एप उपलब्ध नहीं है. अभी दक्षिण के कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बड़े पैमाने पर एप का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com