आंखें हमारे शरीर में मौजूद सबसे नाजुक अंगों में से एक है। साथ ही आँखे कुदरत का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है, जिसकी सहायता से हम इस रंग-बिरंगी दुनिया को देख पाते हैं।आज के इस दौर में व्यक्ति अपनी ही गलतियों के कारण आंख संबंधी समस्याओं से जूझ रहा है। अगर समय रहते इन बातों पर ध्यान नहीं दिया जाएं तो इससे आपकी आंखें भी खराब हो सकती है। इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको उस काम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लगभग हर युवा रोज करते है
भारत में मोबाइलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, साथ ही इससे होने वाली बीमारियां भी बढ़ती जा रही है। मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से आपको शारीरिक और मानसिक तौर पर कुछ समस्याएं हो सकती हैं। आजकल युवा दिन-रात मोबाइल पर चैटिंग और गेम्स खेलते रहते हैं, जिससे उनकी आंखों पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है।
कुछ युवा अंधेरे में भी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, इससे आपको बहुत ही ज्यादा नुकसान होता है। अगर आप लगातार ऐसा करते हैं तो इससे आपकी आंखों में समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। आंखों को स्वस्थ के लिए आपको कम से कम मोबाइल का इस्तेमाल करना चाहिए