लखीमपुर-खीरी।
फरधान थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बुधवार की शाम बैंकमित्रों से 2 लाख 83 हजार लूट लिए। सूचना मिलते ही फरधान पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
फरधान थाना क्षेत्र के कोरारा गांव निवासी रमेश व बम्हनपुर निवासी पंकज दोनों इलाहाबाद बैंक की शाखा सुन्दरवल के बैंक मित्र हैं। दोनो बैंक मित्र सुन्दरवल बैंक से रुपये निकाल कर बाइक से गांव वापस लौट रहे थे।जैसे ही वह दोनों गुलरिया गांव के चौराहे के पास पहुंचे कि तभी तीन मोटरसाइकिलों पर सवार छह बदमाशों ने असलहों के बल पर दोनों को घेर लिया और दो लाख तिरासी हजार रुपये लूट लिए।
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहे लहराते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने ही फरधान पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा बदमाशों को तलाश किया लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।