अश्विन को वापसी का मौका, देवधर ट्रॉफी में मिली इंडिया-ए की कमान

अश्विन को वापसी का मौका, देवधर ट्रॉफी में मिली इंडिया-ए की कमान

भारत की वनडे टीम से बाहर चल रहे सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने वापसी का मौका दिया है. उन्हें धर्मशाला में चार से आठ मार्च के बीच होने वाली देवधर ट्रॉफी के लिए भारत-ए का कप्तान नियुक्त किया है. श्रेयस अय्यर भारत-बी के कप्तान होंगे, जबकि विजय हजारे चैंपियन कर्नाटक की अगुवाई करुण नायर करेंगे.अश्विन को वापसी का मौका, देवधर ट्रॉफी में मिली इंडिया-ए की कमान

अश्विन देवधर ट्रॉफी के लिए चुने गए प्रमुख नाम हैं, जबकि राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकतर खिलाड़ियों का चयन किया गया है. विश्व चैंपियन अंडर-19 टीम में से पृथ्वी शॉ, और शुभमान गिल को भारत-ए टीम में शामिल किया गया है.

चयनकर्ताओं ने नागपुर में रणजी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ 14 से 18 मार्च के बीच होने वाले ईरानी कप के लिए भी शेष भारत टीम का चयन किया जिसकी अगुवाई करुण नायर करेंगे. 

भारत-ए : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, उन्मुक्त चंद, अक्षदीप नाथ, शुभमान गिल, रिकी भुई, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), कृणाल पंड्या, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, बासिल थम्पी, कुलवंत खेजरोलिया, रोहित रायुडू.

भारत-बी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, अंकित बावने, मनोज तिवारी, सिद्धेश लाड, कोना भरत (विकेटकीपर), जयंत यादव, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, हनुमा विहारी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, हर्षल पटेल, उमेश यादव , रजत पाटीदार.

शेष भारत: करुण नायर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, आर समर्थ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, के एस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत, नवदीप सैनी, अतित सेठ.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com