रामपुर सदर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की डॉ.तजीन फात्मा के इस्तीफा के बाद खाली राज्यसभा की सीट पर भाजपा ने दावेदारी ठोंकी है।

उप चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने आज नामांकन किया। लखनऊ में अरुण सिंह ने रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट की।
भाजपा के अरुण सिंह सोमवार को विधान भवन के सेंट्रल हाल में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस खाली सीट के लिए मतदान 12 दिसंबर को होगा और शाम को परिणाम घोषित किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने जिस रिक्त सीट के लिए पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया, यह सपा की राज्यसभा सदस्य डॉ.तजीन फात्मा के इस्तीफे से रिक्त हुई है।
तजीन फात्मा समाजवादी पार्टी से सांसद मोहम्मद आजम खां की पत्नी हैं जो उनकी छोड़ी हुई रामपुर सीट पर हुए उप चुनाव में विधायक चुनी गई हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal