योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण हमारे लिए भव्य भारत निर्माण का अभियान भी है. ये एक नए युग का शुभारंभ भी है. ये देश-दुनिया के सामने भगवान राम की कीर्ति प्रस्तुत करने का अभियान है. हम राम मंदिर निर्माण के माध्यम से पर्यटन की ढेरी सारी संभावनाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

सीएम ने कहा कि प्रयागराज कुंभ में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु आए थे. यहां से करीब एक लाख 20 करोड़ रुपये का टर्न ओवर हुआ था, जिसका सीधा असर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर असर हुआ. ऐसे आयोजनों से रोजगार के साथ हर एक कार्य पर व्यापक असर पड़ता है.
इन्हीं चीजों को हमने अयोध्या के साथ भी जोड़ा है. अयोध्या में आस्था का भी सम्मान होगा और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देने की कोशिश की जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या हमारी बहुत बड़ी ताकत है. इस ताकत को कभी पहचाना ही नहीं गया.
उन्होंने कहा कि हम काशी का भी विकास कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने इसे जिन उंचाइयों तक पहुंचाया है, वो सबके सामने है. मुथरा में हमने बृज तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद बनाकर विकास के काम को आगे बढ़ाना प्रारंभ कर दिया है. बहुत बेहतरीन तरीके से कार्यक्रम चल रहे हैं, इससे अर्थव्यवस्था को भी ताकत मिलेगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal