अयोध्या भूमि पूजन पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है. इस दिन को आने में 70 साल लगे हैं. न्याय और कानून की मर्यादा से भगवान राम वहां आए हैं. उन्होंने कहा कि मस्जिद बनने के बाद भी हिंदुओं का विश्वासन नहीं डोला, इसलिए राम मंदिर आशा का मंदिर होगा.
उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने हाई कोर्ट के फैसले को स्वीकार किया, फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार किया.
ये बहुत बड़ा दिन है. राम राज्य पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम ने कोई संकेत नहीं दिया है, बल्कि विश्लेषण किया है ताकि हमारे समाज से महिला-पुरुष में भेदभाव खत्म हो, आपसी समावेश रहे, गरीबों की चिंता हो, ये राम राज्य की परिकल्पना है.
ओवैसी के बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे 50 साल से विलाप कर रहे हैं, आगे भी करते रहेंगे. उन्हें जवाब देने के लिए तेलंगाना बीजेपी ही काफी है. बता दें कि ओवैसी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी को भूमि पूजन में नहीं जाना चाहिए था. वो किसी खास मजहब के पीएम नहीं हैं.
ओवैसी ने कहा था कि पीएम ने संविधान के शपथ का उल्लंघन किया है. हिंदुत्व की कामयाबी सेकुलरिज्म की हार है. ये हिंदू राष्ट्र की बुनियाद रखी गई है. जहां मुसलमानों ने नमाज पढ़ी, उसके लिए सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोलकर मस्जिद को शहीद किया गया.