अमेरिका ने एक बार फिर चीन के कुछ उत्पादों पर शुल्क में छूट दी है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ने मंगलवार को घोषणा की है कि अमेरिका ने एक बार फिर दंडात्मक शुल्क से प्रभावित सैकड़ों चीनी उत्पादों के लिए शुल्क छूट बढ़ा दी है।
31 मई 2024 तक छूट को बढ़ाया
अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा कि 31 मई 2024 तक छूट को बढ़ा दिया गया है। पहले ये छूट 31 दिसंबर तक के लिए थी। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ने कहा कि इस विस्तार से अलगाव को व्यवस्थित ढंग से समाप्त करने में मदद मिलेगी।
बिजनेस ग्रुप अमेरिका फॉर फ्री ट्रेड ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ये विस्तार अमेरिकी व्यवसायों के लिए आर्थिक राहत प्रदान करेगा।
ट्रंप प्रशासन ने उठाया था चीन के खिलाफ कदम
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार को लेकर बड़ा कदम उठाया था। ट्रंप प्रशासन ने व्यापार अधिनियम 1974 की धारा 301 के तहत चीन के करीब 300 अरब डॉलर के उत्पादों पर साढ़े सात प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक का शुल्क लगा दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal