मेरिका में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों के लिए इस साल की दीवाली बेहद खास होने वाली है।
दरअसल, पहली बार दीवाली के अवसर पर न्यूयॉर्क के स्कूलों में छुट्टी दी जाएगी। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर कार्यालय में डिप्टी कमिश्नर के तौर पर काम करने वाले दीलीप चौहान ने इस बात की जानकारी दी है। 1 नवंबर को न्यूयॉर्क के स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
काफी लंबे समय से छुट्टी की चल रही थी मांग
दीलीप चौहान ने कहा कि दीवाली के अवसर पर न्यूयॉर्क के स्कूलों में छुट्टी घोषित करवाना एक बड़ी चुनौती थी। हिंदू समुदाय के लोग पिछले कई सालों से इस मुद्दे पर मूवमेंट चला रहे थे। उनकी मांग थी की दीवाली के दिन न्यूयॉर्क के स्कूलों में छुट्टी होनी चाहिए। स्कूलों में छुट्टी रहेगी तो हिंदू समुदाय के लोग आसानी से दीवाली मना सकेंगे।
दीलीप चौहान ने कहा कि वो मेयर एडम्स के आभारी हैं, जिन्होंने यह फैसला लिया। बता दें कि न्यूयॉर्क में 11 लाख छात्र पढ़ाई करते हैं। बताते चलें कि 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होना है।
पिछले 21 साल से व्हाइट हाउस में मनाई जा रही दीवाली
बता दें कि हर साल वाइट हाउस में भी दीवाली का जश्न मनाया जाता रहा है। पिछले 21 साल से अमेरिका के राष्ट्रपति भी अपने कार्यालय व्हाइट हाउस में दिवाली धूमधाम से मनाते आ रहे हैं। सबसे पहली बार साल 2003 में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने सबसे पहले व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने की परंपरा शुरु की थी। हालांकि, वो निजी तौर पर कभी दीवाली समारोह में शामिल नहीं हुए।