कोलकाता की घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी किसी प्रकार की चूक नहीं चाहते हैं. गोरखपुर में अमित शाह का रोड शो कड़ी सुरक्षा और ड्रोन कैमरे की नजर में सम्पन्न होगा. कोलकाता में हुई हिंसा, पत्थरबाजी और आगजनी की घटना को देखते हुए गोरखपुर पुलिस ने गुरुवार को उनके रोड शो के लिए सुरक्षा अभेद्य कर दी है. रोड शो के रूट पर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है. बुधवार को रोड शो को लेकर पुलिस के आलाधिकारियों के साथ पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च किया. कोलकाता की घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी किसी प्रकार की चूक नहीं चाहते हैं.