अभी-अभी: Jio उडी रातो की नींद Idea और Airtel ने पेश किया 84GB डेटा वाला ये प्लान

रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए बाकी टेलीकॉम कंपनियां भी रोज नए-नए ऑफर्स निकाल रही हैं. महीने की शुरुआत में ही आइडिया और एयरटेल ने जियो का 149 रुपये वाले प्लान के मुकाबले अपना प्लान पेश किया था. अब इसी तरह दोनों कंपनियों ने जियो के 399 रुपये वाले प्लान के मुकाबले 495 रुपये का नया प्लान पेश किया है.

कोई ग्राहक यदि जियो का नया सब्सक्राइबर बनता है तो उसे 99 रुपये के प्राइम मेंबरशिप के साथ 399 रुपये वाला प्लान कुल 498 रुपये का पड़ता है. शायद इसे ही ध्यान में रखकर आइडिया और एयरटेल दोनों ने 495 रुपये वाला प्लान पेश किया है. इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की होगी और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ग्राहकों को प्रतिदिन 1GB डेटा दिया जाएगा. यानी कुल 84GB डेटा. लेकिन ध्यान रहे ये ऑफर केवल नए ग्राहकों के लिए ही है.

आइडिया और एयरटेल के इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग को शर्तें भी लागू हैं. यानी ग्राहकों को प्रतिदिन 300 मिनट और प्रति सप्ताह 1200 मिनट की बाध्यता होगी. जबकि रिलायंस जियो में कॉलिंग को लेकर किसी भी प्रकार की कोई बाध्यता नहीं है. हमारी जानकारी के मुताबिक फिलहाल इसे हिमाचल प्रदेश के लागू कर दिया गया है, लेकिन अन्य सर्किल में ये वैलिड है या नहीं ये जांच लें.

जियो का 799 रुपये वाला प्लान केवल iPhone यूजर्स के लिए ही है. इसमें भी प्रतिदिन 3GB डेटा , फ्री कॉल, एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. जो ग्राहक एयरटेल के इस नए प्लान को एयरटेल पेमेंट्स बैंक से खरीदते हैं उन्हें 75 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा.

कुछ समय पहले जियो ने iPhone यूजर्स के लिए एक एक्सक्लूसिव ऑफर पेश किया था. तब एयरटेल ने भी 84GB डेटा के साथ ऐसा ही मिलता जुलता ऑफर पेश किया था. 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ एयरटेल ने 799 रुपये वाला प्लान पेश किया था, जिसमें अनलिमिटेड STD और लोकस के साथ प्रतिदिन 3GB डेटा दिया जाएगा. ये ऑफर केवल प्री-पेड यूजर्स के लिए ही है. इसका मुकाबला जियो के 799 रुपये वाले प्लान से रहेगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com