रूस में सेना का विमानक्रैश हो गया है। विमान में सवार 45 जवान जिंदा जल गए हैं। ये घटना सोमवार की सुबह हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार खराब मौसम के कारण विमान आपातकालीन लैंडिग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। रूसी अधिकारियों ने इस दुर्घटना में किसी आतंकवादी का हाथ होने से इंकार किया है।
रूस का सैनिक विमान खराब मौसम की वजह से रोस्तोव-ऑन-दोन शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे इसमें सवार 45 लोगों की मौत हो गई।
रूस के आपातकालीन मंत्री व्लादिमीर पुचकोव ने कहा कि विमान को तड़के 11.40 बजे उतरना था, लेकिन वह 10.50 बजे आपात
आपातकाल मंत्रालय के मुताबिक, खराब मौसम की वजह से विमान हवाईअड्डे के ईद-गिर्द घूम रहा था और लैंडिंग के लिए मौसम साफ होने का इंतजार कर रहा था, लेकिन कम दृश्यता की वजह से विमान रनवे से आगे निकल गया।
रूस के आपातकालीन मंत्रालय के दक्षिणी क्षेत्रीय केंद्र के प्रमुख इगोर ओडर ने कहा कि विमान के दूसरे प्रयास में उतरने के दौरान उसके टुकड़े हो गए और आग लग गई।
ओडर ने कहा, “रनवे पर उतरने के दौरान ही विमान के टुकड़े होने शुरू हो गए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रतिकूल मौसम परिस्थितियां और चालक दल की गलतियां दुर्घटना का कारण हो सकती हैं. हादसे का संबंध आतंकवाद से होने से इनकार किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal