बचाव पक्ष की इस दलील का सीबीआई के वकीलों ने जबरदस्त विरोध किया और उन्होंने इसके लिए अधिकतम सजा की मांग की। राम रहीम को पंचकूला सीबीआई के जज जगदीप सिंह ने सजा सुनाई। इसके लिए रोहतक जेल में अस्थायी कोर्ट लगाई गई थी। जज जगदीप सिंह को पंचकूला से हेलीकॉप्टर के जरिए रोहतक लाया गया था।
जेल की 6 लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई। जेल के तीन किलोमीटर के दायरे में 10 नाके लगाए गए। 25 जवान हर नाके पर तैनात रहे। जिसने भी सुनारिया जेल की तरफ जाने की कोशिश की, देखते ही उसे गोली मारने के आदेश जारी किए गए थे, क्योंकि रोहतक में सरकार किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती थी।
सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा में इंटरनेट सेवाएं 29 अगस्त सुबह 11:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है। शिक्षण संस्थान 28 अगस्त को बंद रहेंगे। डेरा सच्चा सौदा सिरसा की ब्रॉडबैंड और इंटरनेट लीज लाइनों को भी बंद कर दिया गया है।
32 लोगों की मौत पंचकूला और छह की मौत सिरसा में हुई। सिरसा में मारे गए सभी लोगों की पहचान कर ली गई है। जबकि पंचकूला में मारे गए लोगों में 24 की पहचान हुई है। 20 लोगों की लाशें उनके परिजनों को सौंप दी गई हैं। इनमें नौ पंजाब के, दस हरियाणा और एक राजस्थान के थे। बहरहाल हरियाणा में पिछले 24 घंटे के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।