टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने आधुनिक युग के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों का चयन किया है। द्रविड़ के मुताबिक विश्व में इस समय टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ बेस्ट हैं क्योंकि दोनों ही निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान ने कोहली की तरफ करते हुए कहा कि उनकी निरंतरता सिर्फ सीमित ओवरों के क्रिकेट तक ही नहीं है बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी वो दिन प्रतिदिन बेहतर प्रदर्शन करते जा रहे हैं।
कोहली ने हाल ही में राहुल द्रविड़ के टेस्ट में दोहरे शतकों की संख्या को पार किया है। जहां ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर द्रविड़ ने अपने पूरे टेस्ट करियर में पांच दोहरे शतक जमाए वहीं कोहली ने केवल 17 महीनों के भीतर 6 दोहरे शतक जमाए।
द्रविड़ ने कहा, ‘कोहली बहुत ही अच्छा खेल रहे हैं। मैं कह सकता हूं कि वो विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। हमें उन्हें श्रेय देना होगा क्योंकि क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में उन्होंने निरंतरता बरकरार रखी है। इंटरनेशनल लेवल पर इस तरह का प्रदर्शन बरकरार रखना बहुत मुश्किल है। मेरे मुताबिक कोहली के अलावा स्टीव स्मिथ भी सभी प्रारूपों में निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं।’
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अगर वो श्रीलंका के खिलाफ वन-डे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज से ब्रेक नहीं लेते तो एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर पहुंचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते थे।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का सीमित ओवर क्रिकेट में कोहली जैसा प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन टेस्ट में वो बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं। 2017 में स्मिथ ने टेस्ट में 888 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं। इनमें से तीन शतक भारत के मुश्किल दौरे में जमाए गए हैं।