भंडारी और वाड्रा के बीच लिंक होने का मामला उस वक्त उठा जब भंडारी पर आरोप लगा कि उसने वाड्रा के लंदन स्थित फ्लैट का रेनोवेशन करवाया था।
चैनल के मुताबिक साल 2012 के अगस्त में भंडारी के ट्रैवल एजेंट ने वाड्रा के लिए टिकट बुक की थी, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये थी। दिल्ली के पहाड़गंज की ट्रैवल एजेंसी इंटरनेशनल ट्रैवल होम की ओर से भंडारी को टिकट की जानकारी से जुड़ी ईमेल भेजी गई थी। एजेंट ने लिखा था कि अमीरात एयरलाइंस की टिकट बुक कर दी गई है जिसका नंबर EK71 है।
इसके बाद 17 अगस्त को एक और ईमेल भेजी गई, जिसमें बताया गया कि वाड्रा की स्विट्जरलैंड के ज्यूरिक के लिए बिजनेस क्लास में टिकट बुक की गई है। टिकटों की जानकारी लीक होने के बाद वाड्रा पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वाड्रा ने इन टिकटों पर सफर किया था या नहीं।
गौरतलब है कि संजय भंडारी इनकम टैक्स और ईडी की जांच के दायरे में हैं और आयकर विभाग ने पिछले साल अप्रैल में उनके ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। ईडी ने भंडारी की करीब 20 करोड़ की संपत्ति और चार महंगी कारों को जब्त किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal